मंसूरपुर (मुजफ्फरनगर)। गांव दूधाहेड़ी में सोमवार की रात पिता के साथ घेर में सो रहे किसान की लोहे की रॉड और ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डाॅग स्क्वाड टीम ने भी जांच की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दूधाहेड़ी निवासी पंकज (45) पुत्र राजबीर सिंह सोमवार रात में अपने बुजुर्ग पिता के साथ गांव के बाहर बने घेर में सोया था। मंगलवार दिन निकलने पर आवाज लगाने पर भी पंकज नहीं उठा। पिता राजबीर ने पास जाकर देखा तो उन्हें चारपाई पर पंकज का खून से लतपथ शव पड़ा मिला। शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी घेर में पहुंचे। हत्या की सूचना पर मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ खतौली डाॅ. रवि शंकर ने डॉग स्क्वाड के साथ वारदात स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

सीओ ने बताया कि पंकज की किसी भारी वस्तु और ईंटों से कूच कर हत्या की गई हैं। मृतक के पुत्र अमन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है