बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में मंगलवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हो गई। चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव में खेत से काम करके लौट रहे किसान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

चमरावल निवासी रामबीर (65 वर्ष) पुत्र बिरमा अपने खेत पर काम करने के बाद मंगलवार दोपहर के समय अपने घर लौट रहा था। इस दौरान गांव के नजदीक ही अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण उधर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे चांदीनगर थाना प्रभारी मुनेशपाल सिंह ने मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।