बागपत: बागपत जनपद के राष्ट्र वंदना चाैक पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने देश के माैजूदा हालात को लेकर बात की। इस दाैरान उन्होंने संभल हिंसा, किसान आंदोलन व मोहन भागवत को लेकर बड़ा बयान दिया।

उत्तर प्रदेश के बागपत में राष्ट्र वंदना चाैक पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने संभल हिसा और किसानों के आंदोलन को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसानों को बॉर्डर पर रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।

संभल हिंसा को लेकर टिकैत बोले कि सरकार मंदिर-मस्ज़िद तलाशने का काम कर रही है। सरकार अपना एजेंडा सेट कर चुकी है।

राहुल गांधी के संभल दाैरे पर राकेश टिकैत चुप्पी साध गए और बोले कि वह उनका काम होगा। कहा कि शिक्षकों की मांगों के लिए उन्हें भाकियू से जोड़ा जाएगा। उनकी आवाज को संगठन के जरिए बुलंद किया जाएगा।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मोहन भागवत पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि भागवत को देश से लगाव नहीं है। सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि यह नहीं हुआ तो जनसंख्या विस्फोट होगा। इस दाैरान उन्होंने मोहन भागवत से मिलने की इच्छा भी जताई।