शामली, जलालाबाद। थानाभवन विधायक ने गन्ना किसानों के लिए किसान संदेश अभियान के तहत अपने निवास पर लोकदल के नेताओं व क्षेत्र के किसानों को अपने यहां बुलाकर बैठक की। बैठक में क्षेत्र से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को चिट्ठियां लिखकर 2022-23 के पेराई सत्र के लिए गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा शीघ्र करने और 14 दिन के बाद वाले बकाया भुगतान पर ब्याज भी दिए जाने की मांग की। यह सब लिखकर पांच रुपए के रसीदी टिकट के साथ कस्बे की गलियों से होते हुए, हाथों में लोकदल के झंडों के साथ डाकखाने पर पहुंचे और डाक पेटिका में लिफाफा मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ के नाम डाला गया। इसी पत्र में नीचे किसानों के नाम पते के साथ मोबाइल नंबर भी लिखा।

विधायक अशरफ अली ने कहा कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी का दिशा निर्देश है कि इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए गांव दर गांव गली दर गली लेकर जाएंगे। जिससे अभियान को किसानों का बहुमूल्य समर्थन मिले और गन्ने के भुगतान की समस्या को जड़ से समाप्त कराकर किसानों के साथ न्याय दिलाया जा सके। थानाभवन विधानसभा के विधायक अशरफ अली खां, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, जिलाध्यक्ष वाजिद अली , अभिषेक राणा, राव सालिम लोकदल नेता सहित क्षेत्र के समस्त लोकदल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शामली। किसान संदेश अभियान के तहत विधायक प्रसन्न चौधरी ने गांव भभीसा में पहुंचकर गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कराने की मांग की। अभियान की डाकघर चलो मुहिम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सैकड़ों किसानों ने गन्ना भाव निर्धारित करने के लिए पत्र लिखकर डाक पेटिका में डाले। अभियान में भभीसा, डांगरौल, कनियान, भारसी गांव के किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व विधायक अब्दुल राव वारिस, जिलाध्यक्ष वाजिद अली, पउप्र अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, अरविंद पंवार, सतबीर पंवार, डॉ. विक्रांत, सुधीर, नीरज, बबलू, योगेश, विनोद आदि मौजूद रहे।