शामली। पिछले दो माह से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर मंगलवार को कई गांवों के किसान बैठे रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बुधवार को बाबरी में किसानों की मांगों को लेकर महापंचायत बुलाई गई है।

महापंचायत में भाकियू अराजनैतिक संगठन के प्रमुख मुख्य अतिथि राजेंद्र मलिक एवं मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक शामिल होंगे। धरने के संयोजक एवं प्रमुख कार्यकर्ता जगमाल बाबरी एवं वीरपाल आर्य ने किसानों से भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचने की अपील की है। मंगलवार को धरने में बिरेंद्र, मनोज, हरेंद्र, राजकुमार, महिपाल, रामबीर, संदीप, हाजी तुफैल, देवेंद्र, आदेश जगमाल बाबरी मौजूद रहे।