
शामली। गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने अब बडा ऐलान किया है। किसानों ने कहा है कि भुगतान से पहले गांवों में मिलों के तौल कांटे लगवाने का विरोध किया जाएगा। सर्व खाप समन्वय किसान मंच के नेतृत्व में गन्ना भुगतान के लिए गन्ना समिति में किसानों का धरना जारी है।
बाबा संजय कालखंडे, बाबा शोकिंदर, बाबा विनय सिंह ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि मिल प्रशासन पूर्ण भुगतान से पहले किसी गांव में तोल कांटा लगवाने का प्रयास करता है तो उसका विरोध किया जाएगा।
मास्टर संजीव सिलावर ने आह्वान किया कि यदि शामली मिल के अधिकारी जबरदस्ती कर तोल कांटा लगवाने का प्रयास करते हैं तो सभी ग्रामीण उसका विरोध करें। उन्होंने सभी किसानों से कहा कि सर्व खाप समन्वय किसान मंच की पूरी कमेटी और समस्त खाप चौधरी एक आवाज पर लोगों के बीच खड़े रहेंगे।
सभी वक्ताओं ने पूर्ण भुगतान होने तक धरना जारी रखने का एलान किया है। चौधरी महावीर सिंह लाख ने धरने की अध्यक्षता और संचालन बहादुर सिंह लिलोन ने किया ।धरने में यशपाल, आत्मा राम, महक सिंह, प्रमोद, ओमकार, सुनील, अमरदीप आदि मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
