मुजफ्फरनगर । छपार के सिमर्थी गांव के किसान के बेटे उदित ने एसएससी सीजीएल-2019 परीक्षा पास कर एक्साइज इंस्पेक्टर बनकर माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है। फिलहाल वह दिल्ली में भारतीय सर्वेक्षण विभाग में सहायक सर्वेक्षक है।

सिमर्थी गांव निवासी मध्यमवर्गीय किसान सुदेश कुमार का बेटा उदित कुमार पढ़ाई में टापर रहा है। वर्ष 2011 में जय भारत इंटर कालेज से हाईस्कूल में कालेज टाप किया। 2013 में डीएवी इंटर कालेज-मुजफ्फरनगर से इंटरमीडिएट में कालेज में तीसरे स्थान पर रहा। डीएवी कालेज-मुजफ्फरनगर से बीएससी व डाइट से बीटीसी की परीक्षा पास की। अगस्त 2021 में उसकी नियुक्ति दिल्ली में भारतीय सर्वेक्षण विभाग में सहायक सर्वेक्षक पद पर हो गई। इसके बाद उदित ने एसएससी सीजीएल-2019 परीक्षा के लिए आवेदन किया। परीक्षा चार चरणों में हुई। आठ अप्रैल को रिजल्ट घोषित हुआ है। मुख्य परीक्षा में उन्होंने गणित 200 में से 200 अंक प्राप्त किए। उदित की सफलता से स्वजन में खुशी है।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जानसठ क्षेत्र के एंबिएंस एकेडमी में बुधवार को टेक्निकल एजुकेशन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सत्र डेढ़ घंटे का रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं को एकेडमिक एजुकेशन के बाद होने वाले कोर्स के बारे में जानकारी दी गई।

जटवाड़ा स्थित राजकीय पालिटेक्निक के इलेक्ट्रानिक विभाग के एचओडी डा. सोमवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न टेक्निकल कोर्स के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें राजकीय संस्थानों के बारे में जानकारी दी। टेक्निकल कोर्स से संबंधित बेहतर करियर के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक भावेश गुप्ता ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं को करियर चयन करने में काफी मदद मिलेगी। इस दौरान अंकुश खन्ना, विशाल धर्मा व सत्येंद्र मिश्र का योगदान रहा।