छपार (मुजफ्फरनगर)। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने पानीपत-खटीमा मार्ग के निर्माण में किसानों से दो वर्ष से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं और बागोवाली व रामपुर के किसानों ने शनिवार को कार्य रुकवाकर धरना दिया। 27 जून को रामपुर तिराहे पर महापंचायत की घोषणा की गई है।
शनिवार को भाकियू अराजनैतिक के सदर ब्लाॅक अध्यक्ष सुरेंद्र रावल उर्फ बब्बल के नेतृत्व में कार्यकर्ता पानीपत-खटीमा मार्ग पर पहुंचे और वहां चले रहे निर्माण को रुकवा कर धरना दिया। ब्लाॅक अध्यक्ष ने बताया कि इस मार्ग बनने से किसानों के खेतों को रजबहे से पानी देने वाली पक्की नालियां तोड़ दी गई। खेतों के रास्ते भी खत्म कर दिए है। सभी किसानों को आश्वासन दिया गया था कि यदि रास्ता या नाली तोड़ी गई तो उसे पक्का बनाकर दिया जाएगा। आज तक ऐसा नहीं किया गया। अधिकारी दो वर्ष से किसानों के साथ वादा खिलाफी करते आ रहे हैं।
गांव बागोवाली और रामपुर के किसानों ने भी विरोध जताया। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि किसानों और कार्यकर्ताओं से वार्ता के बाद 27 जून को रामपुर तिराहा पर महापंचायत का निर्णय लिया। इस दौरान मुनेश दीवान, बलबीर सिंह,जोनी, अनुज कुमार, सुनील, बिजेंद्र सिंह, बचना सिंह, सुबोध, मांगा, रविन्द्र, बिनोद शर्मा, मुर्तजा, लियाकत, मासूम आलम, सादिक, सुलेमान, अमित कुमार, महाबीर, नरेश व कृष्ण पाल मौजूद रहे।