मुजफ्फरनगर । खतौली के शराफत कॉलोनी निवासी युवक को अपने काम पर जाते हुए रास्ते में एक कार ने टक्कर मारी और उसकी मौत हो गई। युवक के पिता की भी दस दिन पहले मौत हो चुकी है। कार चालक मौके से फरार हो गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतौली के शराफत कॉलोनी निवासी युवक साजिद पुत्र इरशाद मीट विक्रेताओं को मुर्गे आपूर्ति करने की गाड़ी पर हेल्पर था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे वह घर से काम पर जाने की बात कहकर गया था। वह मुर्गे की गाड़ी पर सवार होकर मीरापुर की तरफ माल लेने जा रहा था।
शनिवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे खतौली-मीरापुर मार्ग पर यहियापुर गांव के निकट गाड़ी में पंक्चर हो गया। साजिद गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर पंक्चर जोड़ने के लिए जैक लगा रहा था। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही आल्टो कार ने उसे टक्कर कुचल दिया।
साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन ने पुलिस को बताया कि साजिद के पिता की भी दस दिन पहले ही मौत हुई है। कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।