मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के पिताजी सकुशल मिल गए हैं। बीजेपी के प्रवक्ता रक्षित नामदेव ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के पिताजी चौधरी सुरेंद्र सिंह मीरपुर में सकुशल मिल गए हैं और मीरापुर पुलिस उन्हें लेकर मुजफ्फरनगर आ रही है।
उन्होंने बताया कि वह पूर्ण रूप से कुशल है। डॉ सुरेंद्र सिंह मीरापुर कैसे पहुंचे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं पूर्व केंद्र राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान व उनके परिजनों ने सभी का इस विपत्ति में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि डॉक्टर सुरेंद्र सिंह कुछ घंटे पहले ही गुम हो गए थे। जिनकी सर गर्मी से तलाश की जा रही थी तो मीरापुर पुलिस ने उन्हें बीट पुलिस चौकी के पास से सकुशल ढूंढ लिया है।