
मुजफ्फरनगर। जिले में डेंगू ओर बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में जहां जिले में कईं ओर डेंगू मरीज सामने आए हैं, वहीं बुखार से एक महिला की मौत की भी सूचना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपार क्षेत्र के गांव भैसरहेड़ी निवासी महिला नाजमा (35) की बुखार के चलते मौत हो गई। उसको दस दिन पहले बुखार आया था। उसे मुजफ्फरनगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। यहां बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि नाजमा को डेंगू हुआ था।
उधर, बृहस्पतिवार को भी डेंगू के चार केस सामने आए। इनमें दो खतौली और दो शहरी क्षेत्र के शामिल है। चार मरीज मिलने के बाद अब डेंगू मरीजों की संख्या 334 पर पहुंच गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने कहा कि जिले में अलग-अलग जगह सर्विलांस का कार्य कराया जा रहा है। लार्वा मिलने पर उसे नष्ट किया जा रहा है। साथ ही लोगों को साफ-सफाई रखने और पानी इकट्ठा न होने देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
धमाकेदार ख़बरें
