
शामली। जनपद में बुखार का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है और सरकारी अस्पताल में बेड फुल तक हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी जिला अस्पताल में डॉक्टरों के गायब रहने के मामले रुक नहीं रहे हैं। इसके कारण मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों की लंबी लाइन लगने के कारण आधा-आधा घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है।
इस डेंगू, मलेरिया, टायफाइड, बुखार काफी तेजी से फैल रहा है, जिससे जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्राें व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल की हालत तो काफी खराब हो रही है। वहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। सैकड़ों की संख्या में रोजाना मरीज बुखार की दवाई लेने के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल मेें कई-कई दिन तक बुखार से पीड़ित को कमजोरी, हाथ-पैरों में सूजन, थकान, दर्द व खुजली की बीमारी परेशान कर रही है। क्योंकि बुखार तो उनका ठीक हो जाता है, लेकिन बाद होने वाली दिक्कत से परेशान होकर वह चिकित्सकों की सलाह ले रहे है। जिला अस्पताल में चिकित्सक मरीजों को पौष्टिक खानपान व पानी पीने की सलाह दे रहे है और इसमें सावधानी बरतने की बात कही जा रही है।
वहीं सोमवार को जिला अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन सहित कई स्वास्थ्यकर्मी गायब रहे , जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सीएमएस डा. अंजू जोधा का कहना है कि उनको चिकित्सकों के गायब रहने की जानकारी नहीं है। यदि वहां गायब रहे है तो मामले की जांच कराकर जवाब मांगा जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
