मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए। बताया गया कि हादसा बरात ले जा रही बस के स्टेयरिंग फेल होने के कारण हुआ, स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस सड़क किनारे खड़े गन्ने के खाली ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में मौजूद सभी बराती घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली-पौढ़ी राजमार्ग पर गांव किठौड़ा के पास स्टेयरिंग फेल हो जाने से बरात की बस गन्ने के खाली ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में बस में सवार करीब 40 बराती घायल हुए हैं, जबकि चालक महीपाल की मौत हो गई।
पुलिस ने घायलों को जानसठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। भोपा निवासी गगन की शादी रामराज से तय हुई थी। बस में बरात भोपा से दिल्ली-पौढ़ी हाईवे होते हुए जा रही थी। किठौड़ा गांव के पास बस का स्टेयरिंग फेल हो गया।
टिकौला चीनी मिल में गन्ना उतारकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉले में बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। ट्रॉला करीब छह फीट तक बस में धंस गया। घायलों को जानसठ अस्पताल में ले जाया गया। चालक की मौत हो गई है,जबकि बस में सवार 40 बराती घायल हुए हैं।