
मुजफ्फरनगर। जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड में एक गौकश पुलिस की गोली का शिकार बनकर घायल हो गया। इस दौरान उसके दूसरे साथी भागने में सफल रहे।
सीओ शकील अहमद ने बताया कि सोमवार की अलसुबह कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव घटायन के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान गोकशी करने वाले लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक गोकश घायल हो गया। पुलिस ने घायल गोकश को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल गोकश को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस को पकड़े गए गोकश ने अपना नाम जनपद मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र के बड़ा गांव अमरौली निवासी अरकान बताया। कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए गोकश के कब्जे से तमंचा व कारतूस तथा मौके से दो बाइक व तीन जिंदा गोवंश और गोकशी के उपकरण बरामद किए।
पुलिस ने घायल गोकश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस ने बाकी फरार नामजद जनपद मेरठ के थाना बहसूमा के गांव शाहपुर निवासी अहसान, नबी हसन, मेरठ क्षेत्र के गांव रारधना निवासी दो सगे भाई इस्लाम व निजामुद्दीन, रफत सहित अज्ञात दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि ये गोकश दिल्ली सीलमपुर निवासी शादाब को मांस बेचते थे।
धमाकेदार ख़बरें
