शामली। चौसाना के गांव भड़ी भरतपुरी में इस्तकार एवं शौकत पक्ष के बीच मुखबिरी को लेकर रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे इस्तकार पक्ष का युवक शौकत की दुकान पर अंडा खरीदने पहुंचा तो विपक्षियों ने युवक को बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग सड़क पर आ गए और उनमें जमकर मारपीट हुई। इसमें इस्तकार पक्ष के खुशी मोहम्मद पुत्र इंतजार, जुलफुकार, इंतजार, गुलबहार, इस्तकार पुत्र अकबर अली और दूसरे पक्ष के लोगों आजाद अली, इफाकत व मुनावर को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।