शामली। शामली जनपद के चौसाना में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर लोग फरार हो गए। एक पक्ष की शिकायत पर चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। चौसाना में गुरुवार की रात्रि मुख्य बाजार में दानिश पुत्र अय्यूब अपने घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि वहां से गुजर रहे चौसाना निवासी आशु, शहजाद, तसलीम, दिलशाद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इसके बाद चारों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में दानिश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। वायरल वीडियो में कुछ लोग हंगामा और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पथराव का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।