मुजफ्फरनगर। शहर में दीपावली की रात दो घरों में लगी आग से लाखों की सम्पत्ति जलकर स्वाह हो गई। दमकलकर्मियों ने कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात गांधी कॉलोनी में पटाखे से एक व्यापारी नेता के घर में भयंकर आग लग गई, इसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मोहल्ले वालों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा और लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी की गली नंबर 16 में व्यापारी नेता सरदार गुरबचन सिंह बांगा का आवास है, जहां पर दीपावली की रात पूरा परिवार घर के एक कमरे में एकत्रित होकर पूजा कर रहा था, तभी तीसरी मंजिल पर बने कमरे के पर्दों में कहीं से आए पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर परिजनों ने शोर मचाया, तो मोहल्ले वाले भी उधर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी की बढ़ती चली गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पंवार के नेतृत्व में घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से ₹300000 का नुकसान होना बताया जा रहा है। सरदार गुरबचन सिंह बांगा की गोल मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है और उन्होंने दीपावली पर काफी सामान अपने घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे पर भी रखा हुआ था। आग लगने से सारा सामान जल गया, जबकि पंखे, खिड़की, दरवाजे भी जल गए हैं । आग से आसपास के तीन कमरे भी छतिग्रस्त में है। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी में भी एक व्यक्ति के घर में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई, जिसे मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काबू कर लिया इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
मुजफ्फरनगर में खेत में पडी मिली बुजुर्ग की लाश, सनसनी फैली, देखें तस्वीरें https://t.co/OEKXADzSEF
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 15, 2020