शामली। कलक्ट्रेट परिसर में बुधवार दोपहर आग लग गई। जिसे डीएम जसजीत कौर और एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बुझाया। दरअसल, कलक्ट्रेट में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में अग्निकांड से बचाव का प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसी के तहत डीएम और एडीएम को आग बुझाने के तरीके बताए गए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा और द्वितीय अग्निशमन अधिकारी आलोक सिंह ने कलक्ट्रेट व तहसील के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा व बचाव के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक किया। डीएम ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी को परिवार वालों और परिचितों को भी बताएं। डीएम ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों व इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में भी आयोजित कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने अधिकारियों को कार्यालय में इलेक्ट्रिक फायर, घरेलू गैस सिलेंडर, सीएनजी वाहनों अथवा सोसाइटी आदि में आग लग जाने पर बचाव की जानकारी दी।
डीएम जसजीत कौर व एडीएम संतोष कुमार सिंह ने फायर सर्विस टीम के साथ कलक्ट्रेट परिसर में आग पर नियंत्रण का डेमो करके दिखाया। इस मौके पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की नेहा दुबे, एलआरसी बाबू आदेश आदि मौजूद रहे।