ग्राम सिनौली के जंगल में बुधवार को जर्जर विद्युत लाइन से उठी चिंगारी से खेत में आग लग गई। किसान धर्मपाल की 15 बीघा ईख नष्ट हो गई। वहीं, आग की चपेट में आने से किसान के दो पालतू कुत्ते भी मर गए।

इस घटना के बाद किसानों में पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ आक्रोश है। उनका कहना है कि कई बार वे संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ है। हर साल इन जर्जर लाइनों के कारण किसानों के खेतों में आग लगने से नुकसान हो रहा है। पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में विपिन पूनिया, प्रदीप पूनिया, अनुज, इकबाल, देशपाल, आजाद, महक सिंह, सुनील आदि शामिल रहे।