बागपत : बागपत जनपद के रटाैल में अवैध कब्जा कर बनाए पांच मकानों पर राजस्व टीम का बुलडोजर चला। रास्ते की जमीन कब्जामुक्त कराने गई टीम का लोगों ने विरोध किया लेकिन डीएम के आदेश पर मकानों को धराशायी कराने की कार्रवाई कराई गई।
बागपत जनपद के रटौल कस्बे में लहचौड़ा मार्ग के समीप रास्ते की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए पांच मकानों पर राजस्व विभाग का बुलडोजर चल गया। जहां लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन राजस्व विभाग की टीम पांचों मकानों को ध्वस्त करने के बाद लौट गई।
कस्बे के आंबेडकर वार्ड की सभासद धर्मवती देवी, कदीर अब्बासी, सुभाष समेत अन्य लोगों ने अफसरों से शिकायत करते हुए लहचौड़ा मार्ग के समीप सरकारी रास्ते की जमीन पर कब्जा कर मकानों का निर्माण करने का आरोप लगाया था।
एक माह पहले राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश करने के बाद नफीस, मोमीन, वरीसा, इदरीश और साबूदीन को नोटिस जारी कर छह नवंबर तक मकानों को खाली कर कब्जा हटाने के आदेश जारी किए। जिसके चलते डीएम के आदेश पर बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल और बुलडोजर के साथ रास्ते की जमीन कब्जामुक्त कराने पहुंची। जहां ध्वस्तीकरण शुरू होने पर हंगामा होने लगा।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार ने पांचों मकान मालिकों को तीन दिन में मकानों पर बचे लिंटर हटाने का अल्टीमेटम दिया। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विरज सिंह त्रिपाठी, लेखपाल रवि राठी, संजीव राठी, विजय कुमार सहेंद्रपाल समेत अन्य मौजूद रहे।