शामली। कांधला कस्बे में पिता के साथ बाइक पर बुधवार रात दवाई लेकर लौट रही 15 वर्षीय किशोरी के साथ बाइक सवार छह युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पिता को पीटकर घायल कर दिया। घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी 15 वर्षीय बेटी को दवाई दिलवाने के लिए बाइक पर सवार होकर एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां गया था। आरोप है कि लौटते समय कस्बा निवासी शोएब ने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर बाइक को रुकवा लिया। आरोपियों ने बेटी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसे नीचे खींच लिया। विरोध करने पर पिता के साथ गालीगलौज और मारपीट कर दी। भीड़ जमा होने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से चले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।