मुजफ्फरनगर। दिल्ली की एक कंपनी की टीम ने नगर की कई दुकानों पर छापा मारा। टीम ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली चप्पल बेचने वाले चार दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंपनी की टीम ने काफी संख्या में नकली चप्पल बरामद की हैं।
सोमवार को रिलेक्सो फुटवियर कंपनी के अधिकारी दिल्ली के महेंद्र पार्क रानी बाग निवासी जगमोहन बब्बर अपनी टीम के साथ शहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस के साथ टीम ने गुदड़ी बाजार स्थित मैसर्स मोहनलाल एंड संस की दुकान पर छापा मारा। दुकान मालिक प्रदीप अरोरा से जानकारी ली। आरोप है कि यहां दुकान से 53 जोड़ी कंपनी की नकली चप्पल बरामद हुईं। टीम ने सूरज प्रकाश फुटवियर की दुकान पर जाकर जांच की।
आरोप है कि दुकानदार दिनेश की मौजूदगी में टीम ने 21 जोड़ी नकली चप्पल बरामद कीं। टीम ने गुदड़ी बाजार के ही अंकित फुटवियर से भी 13 जोड़ी नकली चप्पल बरामद की हैं। दुकानदार पंकज बंसल से इस संबंध में पूछताछ की गई। टीम ने मैसर्स जय श्रीराम फुटवियर की दुकान पर भी जाकर जांच की। आरोप है कि यहां से 344 पीस नकली स्ट्रेप बरामद किए हैं। जगमोहन बब्बर ने चारों दुकानदारों के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बरामद नकली चप्पल आदि को सीज कर दिया है।