
मुजफ्फरनगर। जनपद में धनतेरस के चलते आज बाजार में भारी भीड रही और जमकर खरीदारी का दौर चला। लोगों ने जहां बर्तनो की खरीदारी की वहीं ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक, कपड़े, मिठाई आदि दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ी। सजावटी सामान और मिट्टी के दीपक व गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाओं की खरीददारी करने भी लोग पहुंचे। शहर में भगत सिंह रोड, शामली रोड, रुडकी रोड, झांसी रानी, मेरठ रोड, नावल्टी चैराहा, कोर्ट रोड, टाउन हाल रोड के अलावा गांधी कालोनी और नई मंडी में बर्तनों की दुकानों के अलावा अन्य बाजारों में भी घमाघसी का दौर देखा गया। बाजार में भीड के चलते दिन भर जाम के हालात रहे। कोरोना को भूलकर लोग त्यौहारों की तैयारी में जुटे हैं। इसके चलते आज धनतेरस पर जमकर खरीदारी का दौर चला।
इस बार धनतेरस की तिथि को लेकर विवाद के बीच दो दिन तक यह पर्व मनाया जा रहा है। आज भी इस मौके पर जहां भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई, वहीं बर्तनों, ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रानिक, मोबाइल, आटोमोबाइल सहित विभिन्न दुकानों में सामान लेने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायी कई तरह की उपहार योजना चला रहे हैं। दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र पर जिले में उम्मीद से कम कारोबार रहा, मगर व्यवसायी धनतेरस व दीवाली में अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद जता रहे हैं। ज्वेलरी दुकानों में सोने के कंगन, हार, चैन, झुमका, अंगूठी सहित विभिन्न वेरायटी के आभूषण लेने लोग पहुंचे। इसी तरह चांदी के सिक्कों के अलावा पायल, बिछिया, गणेश लक्ष्मी प्रतिमा सहित अन्य आभूषणों की खरीदारी का भी जोर रहा। चांदी के नोट भी खूब खरीदे गए। लक्ष्मी गणेश प्रतिमा, श्रीयंत्र वेरायटी हालमार्क के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा चांदी में लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की भी मांग है। दूसरी ओर इलेक्ट्रानिक की दुकानो पर टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, डीवीडी, मिक्सर ग्राइंडर आदि की काफी मांग रही। वहीं आटोमोबाइल, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि की खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस बार भी पूजन व सज्जा के लिए मिट्टी के दीपकों, बर्तनों व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए लोग पटरी दुकानदारों के पास जुटे दिखाई दिए। दूसरी ओर घरों की सजावट के लिए कृत्रिम फूलों की लडियों, तोरण और इलेक्ट्रानिक आइटमों में झालर आदि की खरीदारी के साथ घरों व दुकानों को सजाने का क्रम भी आज तेज हो गया। दीपावली में मिठाई का महत्व बढ़ जाता है। मिठाई व्यवसायियों ने बताया कि छेने की मिठाईयों के अलावा ड्राय फू्र्रट्स की मांग जोरों पर है। वहीं गिफ्ट के लिए ब्राण्डेड कंपनियों के चॉकलेट की भी पूछ है। बाजार में भारतीय मिठाईयों की मांग आज भी काफी अधिक है। दीवाली पर मां महालक्ष्मी की पूजा के बाद मिठाई, बताशे का भोग लगाया जाता है। इसके बाद रिश्तेदार, मित्रों व पड़ोसियों को मिठाई बांटने का रिवाज है। इसके चलते पर्व से पहले मिठाई की दुकानें सज गई है।
धमाकेदार ख़बरें
