शुक्रवार को जसाला आवास पर पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह ने कोरोना एनटीजन टेस्ट कराया था। शुक्रवार को दोपहर बाद उनके कोरोना पॉजिटिव आने की चर्चा जिले भर फैल गई। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि वीरेंद्र सिंह की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बारे में जानकारी मिली है। डॉक्टरों की सलाह पर उनको होम क्वारंटीन कर दिया गया। शाम को उनके पुत्र व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान ने बताया कि कोरोना एनटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। घर पर डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
शामली जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते शुक्रवार को 328 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 198 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2081 हो गई है।
सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में प्राप्त सैंपलों में शामली शहर में विभिन्न मोहल्लों में करीब 80 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कैराना में 14 लोग संक्रमित पाए गए।
इनके अलावा गांव टिटौली में एक, लिलौन में दो, ब्रह्मखेड़ा में दो, मालेंडी में दो, ऐरटी में दो, कंडेला में एक, इसापुर में एक, बनत में एक, धनैना में एक, किवाना में दो, रजाकनगर में एक, श्यामली-श्यामला में एक, नंगली जमालपुर में एक, कसेरवा में एक, ताना में एक, सिलावर में दो, गोमतीपुर में एक, मतनावली में तीन, ऊन में छह, गागौर में एक, कांधला में तीन, खेड़की में एक, चौसाना में तीन, हथछोया में एक, कनियान में एक, भभीसा में एक, ऊदपुर में एक, बझेड़ी में एक, भाट्टू में एक, ढिंढाली में एक, पिंडोरा में एक, जगनपुर में दो, भूरा में एक, बसेड़ा में एक, पठेड़ में एक, नाला में एक, कुड़ाना में सात, कुरमाली में एक, काबडौत में चार, खरड़ में एक, भाज्जू में दो, बहावड़ी में एक, गोमतीपुर में एक, सिलावर में एक, सिंभालका में एक, हसनपुर लुहारी में एक, कादरगढ़ में एक, गोगवान में एक, हरड़ फतेहपुर में एक, गोहरनी में एक, खेड़ीकरमू में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
सीएमओ ने बताया कि जिले में 2081 सक्रिय केस में 1966 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 90 मरीजों का कोविड एल-2 अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, कैराना में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को कैराना सीएचसी, गांव पावटी कला व कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 157 लोगों की एंटीजन किट द्वारा कोरोना जांच की, जिसमें 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें मेडिसिन किट देकर होम आइसोलेट किया गया। इसके अलावा 102 लोगों के आरटीपीसीआर द्वारा सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।