मुज़फ्फरनगर : अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में फिलहाल उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया है, अभी उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी रहेगी।

मुजफ्फरनगर के पूर्व बसपा सांसद कादिर राणा के खिलाफ मुजफ्फरनगर की राना स्टील में जीएसटी के छापे के मामले में एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस मामले में कादिर राणा को 120 बी का मुलजिम बनाया गया था।

इस एफआईआर को निरस्त करने के लिए पूर्व सांसद स्थानीय अदालत में गए थे, जहां से कोई राहत नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया। जहां आज अदालत ने उन्हें फिलहाल कोई राहत देने से इनकार कर दिया है।

अदालत ने फिलहाल एफआईआर को खारिज करने या गिरफ्तारी पर रोक लगाने से भी इंकार कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।

जिसके चलते कादिर राणा की मुसीबत अभी जारी है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार अभी लटकी रहेगी।