
मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सोमवार को फिर पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिसमें पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने 2900 नींद की गोलियां व एक कार और तीन तमंचे व कारतूस बरामद किये है पकड़े गए लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने पतंजलि मूसली पाक की 30 पेटियां बरामद की है जो बदमाशों ने जनपद बिजनौर के नूरपुर से चोरी की थी पुलिस के अनुसार बदमाश मुजफ्फरनगर में भी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे कि तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चारों बदमाशों को धर दबोचा।
मामला थाना भोपा क्षेत्र का है जहां थानाध्यक्ष सूबे सिंह की टीम गंग नहर की पटरी पर चेकिंग कर रही थी कि तभी सामने से एक आ रही कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और कुछ ही दूरी पर पुलिस ने कार सवार बदमाशों को घेर कर दबोच लिया पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे कारतूस व एक कार और 2900 नींद की गोलियां बरामद की है घटना का खुलासा करते हुए सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि भोपा पुलिस चेकिंग कर रही थी चार बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे पुलिस ने जैसे ही उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने आत्म रक्षार्थ फायरिंग करते हुए बदमाशों को घेर लिया पकड़े गए बदमाशों के नाम सुमित पुत्र वीरभान निवासी भीलना जनपद अमरोहा, नाजिम पुत्र तोफिक निवासी खानपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, सलमान पुत्र रईस अहमद निवासी गांव भीलना जनपद अमरोहा, शाने आलम पुत्र इरफान निवासी इस्माइलपुर थाना शिवाला कला बिजनौर है।
धमाकेदार ख़बरें
