
शामली। एंटी नारकोटिक्स टाॅस्क फोर्स मेरठ यूनिट और पुलिस की टीम को नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। मध्य प्रदेश से शामली के होटलों में डोडा और चरस सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने झिंझाना थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को पकड़ा, जिनकी निशानदेही पर दो क्विंटल डोडा और दो किलो चरस बरामद की गई। टीम ने शामली और अन्य स्थानों पर भी छापामारी की मगर अन्य आरोपी हाथ नहीं आ सके।
एंटी नारकोटिक्स टाॅस्क फोर्स मेरठ यूनिट और पुलिस की टीम को मुखबिर को सूचना मिली झिंझाना क्षेत्र से होते हुए नशीले पदार्थों को ले जाया जा रहा है। सूचना पाते ही नारकोटिक्स की टीम मौके पर पहुंची तथा झिंझाना के एक होटल से दो क्विंटल डोडा और दो किलो चरस बरामद की। जांच में सामने आया कि मध्य प्रदेश से झिंझाना के होटल में यह नशा स्पलाई हो रहा था। झिंझाना का रहने वाला होटल मालिक और अन्य डोडा तथा चरस को सप्लाई करा रहे थे। आरोपियों में एक झिंझाना का रहने वाला है। जबकि दो आरोपी हरियाणा के करनाल और एक आरोपी बागपत के शबगा गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में पता चला है कि होटलों में नशीले पदार्थों की सप्लाई की जाती थी। जिसमें गिरोह के अन्य भी कई लोग जुड़े हुए हैं। एसपी अभिषेक का कहना है कि चार आरोपियों को पकड़ा गया है। गिरोह में अन्य भी लोग शामिल है। जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
