सहारनपुर. सहारनपुर जनपद में फव्वारा चौक पर स्थित जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज हुई। इस बार जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने काफी कम संख्या में मुस्लिम समाज के लोग आए।
जामा मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों पर भी भारी मात्रा में पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात रही। डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर चौकी सराय मस्जिद पर मौजूद रहे। फव्वारा चौक, शहीद गंज, नेहरू मार्केट, घंटाघर मार्केट आदि बाजार रोजाना की भांति खुले रहे। मगर ग्राहकों की आवाजाही बहुत कम रही।