
बागपत। अगर आप दिल्ली की ओर जा रहे हैं तो संभलकर निकलें। किसानों की ट्रैक्टर रैली के काफिले के कारण दो दिन जाम के हालात बन सकते हैं। सोमवार को किसान जिले से ट्रैक्टरों पर सवार होकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के वाहनों के दिल्ली आवागमन के लिए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर वाहनों की अधिकता रहेगी, जिस कारण जाम के हालात बन सकते हैं।
सोमवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से होकर शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर के किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। सुबह से लेकर देर रात तक अलग-अलग समय पर किसान रवाना होंगे, ऐसे में यातायात व्यवस्था के लिए मुश्किलें खड़ी होने की आशंका है। ट्रैक्टरों को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना किया जाएगा। चांदीनगर क्षेत्र से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते से भी ट्रैक्टर निकलेंगे।
दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ जाने से वाहनों को करनाल से शामली और सोनीपत से निवाड़ा होते हुए बागपत के लिए डायवर्ट किया गया है। इस कारण वाहनों की संख्या दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बढ़ गई है। दिल्ली आवागमन के लिए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का विकल्प ही अगले दो दिन के लिए खुला रहेगा, जिस कारण यहां भी जाम के हालात बन सकते हैं। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और निवाड़ा में रात के समय जाम की स्थिति बनी रही। बागपत जिले से होकर गुजरने वाले ट्रैक्टरों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। एसडीएम और सीओ बड़ौत ट्रैक्टरों की निगरानी करेंगे।
डीएम राजकमल यादव ने कहा कि किसान राष्ट्रीय पर्व पर सहयोग करें। सड़कों पर कम से कम संख्या में निकलें, जिससे अन्य लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। जहां जैसी जरूरत पड़ेगी, डायवर्जन किया जाएगा। सुरक्षा और चेकिंग व्यवस्था बनाई गई है।
अभी-अभीः यूपी पंचायत चुनावों लेकर आई सबसे बडी खबर…जानिए कब घोषित होगा आरक्षण #uppanchayatelection
https://t.co/yWutap3fub— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 25, 2021
धमाकेदार ख़बरें
