
मुजफ्फरनगर जनपद में भोपा क्षेत्र के बाकरनगर गांव में शनिवार को गमगीन माहौल में सिपाही काशी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
बताया गया कि बाकरनगर गांव निवासी मलखान सिंह प्रजापति का बेटा काशी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पीएसी में भर्ती हुआ था। इन दिनों वह मेरठ में तैनात था।
पुलिस के अनुसार, काशी के पिता मलखान सिंह, शादीशुदा बड़ी बहन रविता व छोटा भाई सोनू मूक बधिर है। काशी की मां सुंदरी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में गम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।
सिपाही की शनिवार को मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। सिपाही ने बीते शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताया गया कि वह खरखौदा थाना क्षेत्र के पीएसी 44वीं वाहिनी में तैनात था। खरखौदा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के अनुसार, काशीराम (24) पुत्र मलखान सिंह 2021 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था।
धमाकेदार ख़बरें
