
बुढ़ाना। व्यक्ति ने अपने ही गांव निवासी युवक व उसके तीन साथियों पर उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गांव निवासी युवक लिफ्ट देकर महिला को बुढ़ाना ले गया। इसके बाद कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद चारों युवकों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला शनिवार को सुबह 10 बजे गांव से बुढ़ाना जा रही थी। गांव का ही एक युवक महिला को गांव के बस अड्डे पर मिला और वहां से उसको बाइक पर लिफ्ट देकर बुढ़ाना ले गया। आरोप है कि युवक ने वहां महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद युवक महिला को गढ़ी सखावतपुर गांव के जंगल में ले गया और फोन करके अपने तीन अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया।
आरोपियों ने बेहोशी की हालत में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जिससे महिला की हालत बिगड़ गई तब आरोपी युवकों ने महिला को कस्बे के हॉस्पिटल में भर्ती कराया और फरार हो गए। महिला के पति को एक युवक ने उसकी पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी। कहा कि महिला उन्हें बुढ़ाना में बेहोश मिली थी। परिजनों के पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी ब्रिजेश शर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ बुढ़ाना हिमांशु शर्मा का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी।
धमाकेदार ख़बरें
