बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली से बातचीत के बाद ही रोहित शर्मा को भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्हें इस बात की जानकारी पहले से थी कि टी-20 के बाद रोहित को वनडे टीम की कप्तानी भी दी जाएगी। गांगुली के अनुसार चयनकर्ता नहीं चाहते थे कि भारत की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान अलग-अलग हों। ऐसे में जब विराट ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, तब चयनकर्ताओं ने उसने बात की थी। इसके बावजूद विराट ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी और बाद में उन्हें उनकी जगह रोहित को टी-20 के साथ-साथ वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया। 

चयनकर्ताओं ने विराट से कहा था कि वो टी-20 की कप्तानी छोड़ने से पहले अपने फैसले पर फिर से विचार करें, लेकिन विराट ने उनकी बात नहीं सुनी और टी-20 वर्ल्डकप के बाद कप्तानी छोड़ने का एलान किया। विराट का कहना था कि अपना वर्कलोड कम करने के लिए उन्होंने यह फैसला किया है। वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी करने के लिए उन्हें थोड़े समय की जरूरत है। इसके बाद उनसे वनडे की कप्तानी भी छीन ली गई। 

टेस्ट में कोहली ही रहेंगे कप्तान
गांगुली ने टेस्ट कप्तान के रूप में विराट की तारीफ की। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा “टेस्ट में उनकी कप्तानी पर कोई सवाल नहीं है। वनडे में भी उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहे है, लेकिन अगले दो साल में दो वर्ल्डकप हैं और ऐसे में वनडे और टी-20 टीम में दो अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते थे। चयनकर्ताओं को लगा कि टीम को एक विजन की जरूरत है और दो कप्तान प्लान खराब कर सकते हैं।”

कोहली से बात करके रोहित को कप्तानी दी
गांगुली ने आगे बताया कि रोहित को कप्तान बनाने से पहले विराट से बात की गई थी। उन्होंने कहा “चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और मैंने उनसे बात की। उन्हें हालातों के बारे में साफ तौर पर बताया गया। हमने उन्हें पूरा विजन समझाया। उन्होंने हालात को समझा और इसके बाद रोहित को वनडे कप्तान बनाया गया। टीम का एलान करने से पहले नए कप्तान के नाम का एलान हुआ, ताकी वो भी टीम चयन के दौरान मीटिंग में रह सकें।”

गांगुली ने कहा कि यह भी जरूरी है कि विराट अच्छी स्थिति में हैं। भारत के लिए वो एक अहम खिलाड़ी हैं। एक बल्लेबाज के रूप में भी वो बहुत अहमियत रखते हैं। मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे और बड़ी पारियां खेलेंगे।