नई दिल्ली. भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने मध्य रेलवे के तहत अपरेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवार से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो भारतीय रेलवे में इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं, वे Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पदों पर उम्मीदवार 15 जनवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे के अपरेंटिस के पदों पर जो भी उम्मीदवार नौकरी करना चाह रहे हैं, वे आसानी से इस लिंक https://rrccr.com/Home/Home के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार इन पदों Indian Railway Recruitment 2023 Notification PDF से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. रेलवे इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2422 पदों पर बहाली करेगा.
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 15 दिसंबर 2022 से शुरू हुई थी और 15 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी.
कुल पदों की संख्या- 2422
मुंबई क्लस्टर: 1659 पद
भुसावल क्लस्टर: 418 पद
पुणे क्लस्टर: 152 पद
नागपुर क्लस्टर: 114 पद
सोलापुर क्लस्टर: 79 पद
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होने के साथ ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के मामले में अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में 3 वर्ष की छूट है.
उम्मीदवारों का इन पदों पर चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट मैट्रिक के अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + ITI अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
मेडिकल सेवा चयन बोर्ड में ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, चाहिए ये योग्यता
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर योगी सरकार ने दी खुशखबरी! जानें कब आएगा नोटिफिकेशन