नई दिल्ली। देश भर में बढ़ता प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है. ऐसे में सरकार भी सीएनजी, एलएनजी, इलेक्ट्रिक और बायोफ्यूल से चलने वाले वाहनों को प्रमोट कर रही है.
दूसरी ओर यातायात पुलिस भी लगातार ऐसे वाहनों पर नज़र बनाए हुए है जो ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं. इसी क्रम में पुणे में एक ऑटोमेटेड सिस्टम डेवलप किया जा रहा है.
ये सिस्टम ऐसे वाहनों पर नज़र रखेगा जिनका पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट एक्सपायर हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सिस्टम पुणे के पेट्रोल पंपों (Petrol Pumps) पर लगाने की तैयारी है. इसमें फ्यूल स्टेशन पर कैमरा इंस्टॉल किया जाएगा, जो आने-जाने वाले वाहनों पर नज़र रखेंगा.
ये कैमरा उन वाहनों को सिस्टम में दर्ज डाटा से मैच कराकर आसानी से चिन्हित कर सकेगा जो बिना वैलिड PUC सर्टिफिकेट के चल रहे हैं.
बताया जा रहा है कि, ऐसे वाहनों को पकड़े जाने पर उन पर 10,000 रुपये तक का चालान किया जा सकता है. इसी तरह की योजना दिल्ली में भी लागू करने की हो रही है.
तो यदि आप भी बिना रोजाना वाहन चलाते हैं तो तत्काल अपने वाहन की PUC वैलिडिटी चेक कर लें. यदि वो एक्सपायर हो गया है तो तत्काल जांच करवा कर नया सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें.
कैसे मिलेगा PUC:
आज कल सभी पेट्रोल पंपों के आसपास प्रदूषण जांच केंद्र बनावाए गए हैं. आप यहां पर अपने वाहन के पॉल्यूशन लेवल की जांच करवा कर वैलिड PUC प्राप्त कर सकते हैं.