गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र के मिर्जापुर में नाली के निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग और पथराव के 11 नामजद आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने असलम और अलीजान पक्ष के 30 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को भी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर अन्य के साथ जेल भेज दिया है।
एसीपी रितेष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर नाली निर्माण के दौरान असलम पक्ष और पड़ोसी अलीजान पक्ष नगर पालिका की टीम के सामने ही आपस में मारपीट करने लगे। जेई एसके सरोज के साथ भी धक्कामुक्की की गई और सरकारी कार्य में बाधा डाली। दोनों पक्षों के 30 लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से एक दूसरे पर प्रहार करने लगे। कुछ लोगों ने पथराव भी किया। इनमें से एक आरोपी ने तमंचे से फायरिंग की। फायरिंग के दौरान अमजद निवासी मिर्जापुर पेट में गोली लगने से घायल हो गया। बताया कि प्रथम पक्ष के आरोपी असलम, बबलू चौधरी उर्फ इसरार, कलाम उर्फ राजा, असद, अकरम, मोहम्मद तारिफ, अताह मोहम्मद, साजिद, हप्पू, साकिब, राजा, आमिर उर्फ आमीर, इसान निवासी मिर्जापुर सेक्टर-12 और राजा निवासी सूरजपुर गौतमबुधनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष मोहम्मद अलीजान, जाहिद, शोएब, शाहरुख उर्फ कल्लू, शाहिद, पुन्नी उर्फ शाहरुख, शौराज, सादाब, परवेज, शौराव, मलिया, ताहिर, जमीर, दानिश और हैप्पी यादव उर्फ केतन निवासी मिर्जापुर प्रतापविहार के खिलाफ बीएनएस साधारण दंगा 191(2), एकत्र लोगों पर हथियार से हमला 191(3), गैर कानूनी सभा कर अपराध करना 190, जानबूझकर हमला करना 115(2), लोगों की जान को खतरे में डालना 125, जानलेवा हमला 125(बी), सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य से रोकना 132, हत्या का प्रयास 109, शांति भंग 352, आपराधिक धमकी 351(2) की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसीपी ने बताया कि दोनों पक्षों के असलम, साजिद, बबलू उर्फ इसरार, इसान, ताहिर, जमीर, दानिश, जिशान, हैप्पी यादव उर्फ केतन, राजा और अलीजान को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।