मुरादनगर।  फिजिक्स का पेपर बिगड़ने से मानसिक तनाव में आकर नहर में कूद कर बारहवीं के छात्र कार्तिक ने खुदकुशी कर ली।

धेदा गांव स्थित मॉडल टाउन कॉलोनी निवासी 12वीं के छात्र कार्तिक पुत्र सुनील कुमार का 21 फरवरी को भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी। परिजनों ने बताया कि कार्तिक का फिजिक्स का पेपर बिगड़ गया था, उसी शाम को वह कुछ कागज प्रिंट कराने की बात कहकर साइकिल लेकर घर से निकला। लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने छात्र की तलाश शुरू की, उसकी साइकिल गंगनहर रेलवे पुल के पास खड़ी मिली थी। आशंका जताई जा रही थी कि नहर में कूदकर छात्र ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में छात्र की तलाश की। एनडीआरएफ की टीम ने छात्र की तलाश में सर्च अभियान चलाया था। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बुधवार को कार्तिक का शव चितौड़ा पुल के पास से पुलिस ने बरामद किया।