गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां उरूवा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शौच के लिए 16 जुलाई की रात दो बजे घर से निकली युवती को बंधक बनाकर आरोपियों ने दुष्कर्म किया।
शोर सुनकर उसकी मां के मौके पर पहुंचने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाश में जुटी थी।
को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिए गए। आरोपियों की पहचान असिलाभार निवासी राजू, रवि और सोनू के रूप में हुई है।
के मुताबिक, युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 16 जुलाई की रात में खाना खाने के बाद सभी लोग घर पर सो गए। रात करीब दो बजे शौच के लिए घर से बेटी निकली। काफी देरी तक वापस नहीं आने पर उसकी नींद खुल गई। वह भी बाग की तरफ गई तो देखा कि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन युवकों ने बेटी को पकड़ रखा है और वह बचाव के लिए चीख रही है। यह देखकर उसने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पीड़िता की मां का कहना है कि पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने छेड़खानी व कपड़े फाड़ने का केस दर्ज किया था, लेकिन युवती के बयान में सामने आया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।
ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा को बढ़ाते हुए आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि साक्ष्यों व बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।