बिजनौर। फोन पर किसी से बात करते हुए एक युवती ने बिजनौर बैराज से गंगा में छलांग लगा दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती को तलाश कराने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं लग पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे एक युवती बिजनौर बैराज पर टहल रही थी। बताया कि इस दौरान वह किसी से फोन पर बातें कर रही थी। बातें करते-करते वह कुछ देर में बिजनौर बैराज के गेट नंबर एक पर पहुंच गई और अचानक गंगा में छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज होने की वजह से युवती गंगा में डूब गई। जानकारी मिलते ही पास में स्थित पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी दौड़कर बैराज पर पहुंचे। जहां गोताखोरों की मदद से युवती की गंगा में तलाश शुरू की गई। गंगा में छलांग लगाने वाली युवती कौन थी और कहां से आई थी, इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। शहर कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि बिजनौर बैराज से एक युवती ने गंगा में छलांग लगाई है। जिसकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है।