मुजफ्फरनगर। गांव नसीरपुर से तीन दिन पूर्व युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने दूसरे वर्ग के युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। वहीं, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मामले को धर्मांतरण से जुड़ा बताते हुए थाने में हंगामा किया।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 20 साल की बेटी 13 अगस्त की शाम मार्केट गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने युवती की तलाश की तो पता चला कि मोहल्ला सुभाषनगर निवासी शान मोहम्मद युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी।

उधर, रविवार दोपहर मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में नई मंडी थाने पहुंचे और मामले को धर्मांतरण से जुड़ा बताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही युवती की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करते हुए जल्द युवती की बरामदगी का आश्वासन देकर लौटा दिया।