
शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसका मोहल्ले के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने ही उसे जहर की गोलियां लाकर दी थीं। बोला था कि दोनों जान देंगे, लेकिन प्रेमी ने ऐसा नहीं किया। पुलिस ने विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मिशन क्षेत्र के मोहल्ला तहबरगंज मिश्रीपुर निवासी अमन राठौर की पत्नी मुस्कान (35) ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई। 14 साल पहले अमन और मुस्कान ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद मुस्कान के मोहल्ले का ही युवक के संपर्क में आ गया।
गंभीर हालत में मुस्कान को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां रात करीब 2:30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पति अमन राठौर ने बताया कि वह आरोपी के खिलाफ थाने पर तहरीर देंगे। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
