मेरठ. प्रेमिका के भाई ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने प्रेमिका और उसकी चाची को हिरासत में ले लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।
खरखोदा थाना क्षेत्र के फफूंडा निवासी राकी का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जब युवती के स्वजन को लगी तो उन्होंने उसका घर से निकलना बंद कर दिया था। शनिवार देर शाम राकी गांव से बाहर की ओर जा रहा था। इस दौरान प्रेमिका का भाई रास्ते में मिल गया। दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद प्रेमिका के भाई ने साथियों के साथ मिलकर राकी पर चाकू से हमला कर दिया।
वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हापुड़ रोड स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि हत्यारोपित गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्दी उसे पकड़ लिया जाएगा। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।