नई दिल्ली। 2024 का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने वाला है और नए साल (New Year 2025) के आगाज की तैयारियां देशभर में शुरू हो गई हैं.
इस दिसंबर महीने में शेयर बाजार से लेकर सोने की कीमतों (Gold Rates) तक में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
बीते 15 दिनों में सोने की चाल पर नजर डालें, तो ये काफी सस्ता हुआ है, हालांकि आज 26 दिसंबर को इसके दाम में उछाल आया.
एमसीएक्स (MCX) पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट बीते 11 दिसंबर को 79,002 रुपये था.
लेकिन सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गोल्ड प्राइस में 400 रुपये की तेजी के बावजूद ये इस आंकड़े के काफी नीचे है.
जी हां, एमसीएक्स पर इसका भाव 76,670 रुपये है और इस हिसाब से 15 दिन में सोना 2332 रुपये प्रति 10 ग्राम घटा है.
अगर घरेलू मार्केट में Yellow Metal की कीमतों पर गौर करें, तो यहां भी सोना सस्ता हुआ है.
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 15 दिन पहले 11 दिसंबर को सुबह 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड का रेट 77,876 रुपये था.
वहीं आज 26 दिसंबर को इसका भाव 7,6340 रुपये रहा. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड का 7,4500 रुपये, जबकि 20 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 67940 रुपये पर आ गया.
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के ये रेट मेकिंग चार्ज और 3 फीसदी जीएसटी के बिना होते हैं.