मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। मकान मालिक ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

मोहल्ला नदीवाला इमामबाडा निवासी गुफरान तीन दिन पूर्व अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में हापुड़ गया था। शनिवार को वह घर वापस लौटा तो उसने देखा मकान के अन्दर के कमरों के ताले टूटे हुए पड़े हैं। अज्ञात चोरों ने कमरों में रखे संदूक व अलमारियों के ताले तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात समेत नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>