
शामली। दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेनों के संचालन की हरी झंडी मिलने से यूपी रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन के मौके पर भीड़ कम होगी। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने मंगलवार को एक और पैसेंजर ट्रेन का संचालन दिल्ली से शामली तक शुरू कर दिया। बुधवार को भी इस रेल मार्ग पर दो ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
उत्तर रेलवे के यातायात निरीक्षक सुनील धीमान, शामली रेलवे स्टेशन अधीक्षक इकराम अली ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली से चलकर शामली तक संचालन की अनुमति दी गई है। यह पैसेंजर ट्रेन मंगलवार रात 9 बजे दिल्ली से शामली के लिए रवाना हुई है। इस पैसेंजेर ट्रेन का शामली पहुंचने का समय 12:10 बजे का है। बुधवार को पैसेंजर ट्रेन शामली से 4:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। सुबह यह ट्रेन शामली से दिल्ली 7:55 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से शामली तक दूसरी पैसेंजर ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 4:35 बजे दिल्ली से चलकर शामली सुबह 7:35 बजे पहुंचेगी। शामली रेलवे स्टेशन से सुबह 9:55 बजे यह पैसेंजर ट्रेन बजे चलकर दोपहर 1:25 बजे पहुंचेगी।
पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से चलकर बागपत जिले के कासिमपुर खेड़ी तक आएगी। वहां शाम को दिल्ली के लिए रवाना होगी। बुधवार को दिल्ली से शामली और शामली से दिल्ली के लिए दो ट्रेनों के अप और डाउन के संचालन की अनुमति से सवारियों के आवागमन की सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों के संचालन से दिल्ली-शामली-सहारनपुर आने-जाने वाली सवारियों की भीड़ कम हो जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
