मुजफ्फरनगर। शहर के भोपा बाईपास पर लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस बनेगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 2.57 करोड़ जारी कर दिए हैं। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही निर्माण प्रारंभ होगा। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भोपा बाईपास पर गेस्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव रखा था। मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकृति प्रदान की है।
राज्यमंत्री ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ मखियाली बाईपास पर जगह का निरीक्षण किया। अग्रवाल ने बताया कि यह गेस्ट हाउस दो करोड़ 57 लाख रुपये की कीमत से बनेगा, जिसमे पहले चार बेडरूम सुइट के साथ ड्राइंग रूम, पार्किंग, पार्क और 500 आदमियों के बैठने के लिए ओपन हाल भी बनेगा। शुकतीर्थ का रास्ता यहीं से होकर जाता है। बजट जारी हो चुका है और लोनिवि टेंडर की प्रक्रिया में लगा है।