मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र में 23 नवंबर को शादी समारोह में चढ़त के दौरान बग्गी और डीजे पर नाचते समय तमंचे लहराने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

देहली गेट थाना क्षेत्र में रेलवे रोड पर जैन धर्मशाला में 23 नवंबर को घंटाघर के साधना मार्केट निवासी निविता पुत्री ओमप्रकाश की शादी सागर पुत्र महिपाल निवासी रजपुरा के साथ थी। शादी समारोह के दौरान चढ़त में बराती मनीष ने बग्गी पर चढ़कर तमंचा लहरा रहा था। इसके अलावा रजपुरा का ही रोहित डीजे पर नाचते समय तमंचा लहरा था। दोनों के वीडियो वायरल हुए और पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने जांच की तो वीडियो की घटना सही पाई गई। इसके बाद एसआई लियाकत अली की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जाएगी।

सागर की बरात रजपुरा लौटी तो आरोपी मनीष और रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही शुभम के साथ मारपीट कर दी थी। चढ़त के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। शुभम ने इसकी शिकायत गंगानगर थाने में शिकायत की थी।