
यूपी| यूपी के ललितपुर स्थित तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित बम्हौरी सर में अनियंत्रत ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दंपती की मौत हो गई और एक साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल मासूम को सीएचसी भेजा जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। पुलिस ने दंपती के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खांदी के मजरा शाहपुर निवासी कोमल (26) पुत्र धनुषराम रक्षाबंधन पर वह पत्नी सपना (22) और एक वर्षीय पुत्र दिव्यांश के साथ बाइक से अपनी ससुराल गांव बरौदाड़ाग गया था। त्योहार मनाने के बाद दंपती शुक्रवार को बेटे सहित वापस लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे नेशनल हाईवे स्थित ग्राम बम्हौरी सर के निकट पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को तेज टक्कर मार दी जिससे वह दोनों ट्रक के पहिए के नीचे आकर लहूलुहान हो गए। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मासूम दिव्यांश टक्कर लगने से दूर जाकर डिवाइडर के बीच में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
उधर से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों के शवों को घटनास्थल से हटवाकर सीएचसी भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायल मासूम को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन सीएचसी पहुंच गए और शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मृतक कोमल अपने चार भाइयों में सबसे छोटा है। उधर मौका पाकर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
धमाकेदार ख़बरें
