मेष – गुरु द्वितीय तथा चन्द्रमा इसी राशि से नवम यानी भाग्यभाव के गोचर में है। छात्र सफल रहेंगे। राजनीतिज्ञों के लिए यह सफलता का समय है। बिजनेस के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। युवा लव लाइफ में खुश रहेंगे। हो सकता है कि शुक्र आपको प्यार में सफलता दे लेकिन आपका करियर भी महत्वपूर्ण है। दिवस मंगलमय है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष – शनि दशम,अष्टम चन्द्रमा व इस राशि के गुरु बिज़नेस में बड़े प्रोग्रेस की सम्भावना दे सकते हैं। फेमिली में तनाव से बचें। जॉब में कार्यस्थल पर अच्छा व सकारात्मक वातावरण रहेगा । आपके उच्चाधिकारी से आपका विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। शुक्र व बुध प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। तिल का दान करें। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।

मिथुन – गुरु द्वादश है। जॉब प्रोग्रेस के लिए महत्व रहने वाला दिवस है। प्रेम जीवन खुशियों भरा रहेगा। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। बिजनेस को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। चन्द्रमा एकादश धन देगा।

कर्क- चंद्रमा आज इसी राशि से खष्ठम गोचर में है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। मित्रों संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। जॉब में लगातार बेहतर कार्य में लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है।अभी वेट करें। व्यवसाय में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। प्रेमी संग घूमने जाएं।

सिंह- पंचम चन्द्रमा व कर्म स्थान के गुरु जॉब में किसी विशेष उद्देश्य की प्राप्ति को लेकर प्रयास में सफल करेंगे। जॉब में मकर व कुम्भ राशि के उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। बिजनेस में सफलता मिलेगी।

कन्या – चतुर्थ चन्द्रमा व नवम गुरु आईटी,फ़िल्म व फाइनेंशियल फील्ड के जातकों को लाभ देगा। बिजनेस में आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।प्लेयर्स सफल रहेंगे।जाँब में आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग अति उत्तम रहेगा।आप निःसंकोच अपनी समस्या उनसे शेयर करें।

तुला – तृतीय स्थान का गोचर चन्द्रमा व वृष का गुरु मैनेजमेंट।,मीडिया,आईटी व बैंकिंग जॉब से जुड़े लोगों को लाभान्वित करेंगे । व्यवसाय में पोजिशन बेहतर रहेगी। धार्मिक यात्रा मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। जो जातक शुगर रोग के पेशेंट हैं उनको आज सावधान रहना होगा। लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।

वृश्चिक – द्वितीय चन्द्रमा,चतुर्थ शनि व सप्तम गुरु जॉब व बिजनेस के लिए मङ्गलमय हैं। फेमिली में किसी न्यू डिस्प्यूट को लेकर मन परेशान रहेगा। जॉब परिवर्तन को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान सायंकाल तक हो जाएगा। आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी।

धनु – इस राशि का चन्द्रमा ,तृतीय शनि व वृष का गुरु छात्रों के करियर में बड़ा सहयोग प्रदान करेगा। जॉब में अपने परफार्मेंस को और बेहतर करें। स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे वहीं आर्थिक संताप से भी मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर प्रसन्न व आनंदित रहेंगे। सायंकाल खूबसूरत डिनर पर रहेंगे।

मकर –पंचम गुरु,शनि द्वितीय व चन्द्रमा द्वादश शुभ है। मङ्गल व शुक्र बैंकिंग व आईटी जॉब में प्रोमोशन की तरफ ले जाएगा। करियर में आपका परफार्मेंस पहले से बेहतर होगा। आप विद्वान व्यक्ति हैं। छात्र अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने कॅरियर को सही दिशा दे सकते हैं। प्रेम में सुखद यात्रा होगी। वाहन क्रय करने का विचार आएगा। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए प्रेमी को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें।

कुम्भ – शनि इसी राशि में व एकादश चन्द्रमा व्यवसाय में बड़ा कार्य दे सकता है। बिजनेस संबंधित किसी वर्क से परेशान रह सकते हैं। ऑफिस में शांतिपूर्ण तरीक़े से समस्याओं को हल करें। व्यवसाय में सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। शनि व राहु बोन प्रॉब्लम दे सकते हैं। माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

मीन – तृतीय गुरु व दशम चन्द्रमा जॉब के लिए मङ्गलमय है। बिजनेस ग्रोथ को लेकर खुशी रहेगा। सकारात्मक सोच ही बिजनेस सही दिशा में ले जाएगी। लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे । जॉब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देने के लिए प्रयास करें। मित्रों का योगदान लाभ देगा। लव लाइफ में बहुत ही खूबसूरत जर्नी सम्भावित है।