बागपत।  उत्तर प्रदेश के बड़ाैत में देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक माैत हो गई। यहां बमनौली गांव के पास यह हादसा हुआ। हादसे में औसिक्का निवासी जगपाल व सतपाल व ढिकाना गांव निवासी सूरज की हुई माैत हुई है।