किठौर। एक गैंग ने अस्पताल के मैनेजर अरुण कुमार से जमीन दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गंगानगर निवासी अरुण कुमार ने बताया की वह गढ़ रोड स्थित भूषण अस्पताल में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। 8 जुलाई को उनके पास आकाश और अमन आए। तभी राजीव नाम के एक आरोपी का कॉल अरुण कुमार के मोबाइल पर आया। राजीव ने जमीन खरीदने की इच्छा जाहिर की। तभी आकाश ने अरुण कुमार से कहा की अमन शर्मा उनको गढ़ रोड पर जमीन दिलवा देगा। अमन ने कहा की आशीष की जमीन बिक रही है।

अरुण कुमार इसके बाद आकाश और अमन शर्मा के साथ गढ़ रोड पर आशीष शर्मा के खेत पर पर चला गया। जहां पर उसको आशीष मिला और उसने अपना आधार कार्ड दिखाया। आकाश शर्मा ने अपनी जमीन बेचने की बात कही। अगले दिन राजीव, आकाश, अमन व आशीष के खेत पर पहुंच गए। जिसके बाद उनका एक साथी एके बंसल पहुंच गए। जिसे वह कम्पनी का मालिक एके बंसल बता रहे थे। एके बंसल ने भी जमीन खरीदे की इच्छा जाहिर की, तो 22 लाख रुपया बीघा कीमत बताई गई।

एके बंसल के जाने के बाद अन्य आरोपियों ने कहा कि वह कम कीमत मेें जमीन लेकर एके बंसल को बेच देंगे। अरुण कुमार से आशीष ने 17 लाख रुपये बीघा के हिसाब से जमीन का सौदा तय कर दिया। आरोपियों के जाल में फंसकर अरुण कुमार ने पत्नी से और बैंक से पर्सनल लोन लेकर उनको 14 लाख बीस हजार रुपये आरोपियों को दे दिए। आरोपियों ने और रुपयों की मांग की तो अरुण कुमार ने आरोपियों को ब्लैंक चेक दे दिए।

लेकिन आरोपियों ने इसके बावजूद जमीन का बैनामा नहीं किया। पीड़ित आरोपियों के गांव बढ़ला कैथवाड़ा गया तो वहां पता चला कि आशीष शर्मा का असली नाम पारस तोमर है। अन्य आरोपियों में आकाश का नाम सिसील, राजीव का असली नाम प्रदीप, एके बंसल का असली नाम जयवीर है। आरोपियों ने अरुण को धमकी देकर भगा दिया। आरोपियों ने हापुड़ के सर्वोदय कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार त्यागी से भी छह लाख रुपये जमीन दिलाने के नाम पर हड़प लिए थे।